_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण,बिहार_
_दिनांक:- 13-12-2024_
बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक तथा पुर्व नौकरशाह भारत सरकार और ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजूबाला पाठक ने अपने बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ता मझौलिया प्रखंड के अहवर शेख़ निवासी गुलशन तिवारी के बहुभोज में शामिल हो वर वधु को आशीर्वाद दिया।
एपी पाठक दंपति उक्त कार्यक्रम में शामिल होने और वर वधु को आशीर्वाद देने हेतु दिल्ली से सीधे चलकर ट्रस्ट कार्यकर्ता गुलशन तिवारी के घर पहुंचे।
उसके बाद आमलोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम किए और लोगों की समस्याएं सुनी।
आपको बताते चलें कि एपी पाठक अपने बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं से पुत्रवत प्रेम करते है और मित्रवत व्यवहार करते है।
उनके सुख दुख में शामिल हो एपी पाठक लगातार उनकी सुध लेते रहते है और उनकी दुख दूर करने की कोशिश करते है।
चाहें शादियों का त्यौहार हो,किसी ट्रस्ट कार्यकर्ता की बीमारी हो अथवा उनके परिवार के युवाओं का शिक्षा और रोजगार,वो हर बिंदु पर एपी पाठक बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं की मदद करते रहते है।
साथ ही अपने ट्रस्ट कार्यकर्ताओं को गंगा जमुना तहजीब और सर्व धर्म स्वभाव में विश्वास रखने की प्रेरणा और सिख देते रहते है।
आपको बताते चलें कि एपी पाठक ने चंपारण के हजारों युवाओं को अपने ट्रस्ट कार्यकर्ता के रूप में ट्रस्ट से जोड़ा और उनको भारत सरकार अथवा सरकार के अधीन स्वायत संस्थानों,राज्यों के अधीन स्वायत संस्थानों और मल्टी नेशनल संस्थानों में नौकरी दिलवाने में सहयोग किया।
जब हमारे संवाददाता ने एपी पाठक से संपर्क स्थापित किया तो उन्होंने बताया कि उनके ट्रस्ट से जुड़े कोई भी व्यक्ति हो उनकी सेवा और उनका सहयोग करना तथा उनसे पारिवारिक संबंध स्थापित करना उनका दायित्व है।