_रमेश ठाकुर_
_रामनगर बगहा पश्चिमी चंपारण (बिहार)_
_दिनांक - 12/11/2024_
आज दिनांक 12/11/2024 को श्री गौरव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी बगहा की अध्यक्षता में भूमि सुधार उप समाहर्ता बगहा एवं सभी अंचल अधिकारी बगहा अनुमंडल के साथ ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ऑनलाइन दाखिल खारिज परिमार्जन अभियान बसेरा 2 के कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही सभी अंचल अधिकारी के साथ ऑनलाइन ई मापी के आवेदन पत्रों की भी समीक्षा की गई। अंचल अधिकारी मधुबनी को पूर्व से लंबित 2 एवं रामनगर में लंबित 1 वर्कशेड सह सामुदायिक भवन निर्माण हेतु जमीन चिन्हित कर संचिका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बगहा 2अंचल अधिकारी एवं रामनगर अंचल अधिकारी को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण के अंतर्गत आवंटित छात्रावास एवं जमीन चिन्हित कर अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।