Type Here to Get Search Results !

*पुर्व नौकरशाह भारत सरकार तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक तथा ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजूबाला पाठक का चंपारण भ्रमण का कार्यक्रम*

_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण,बिहार_

_दिनांक:- 05-11-2024_



##दिनांक 05/11 को अपने मातृभूमि बड़गो में ग्रामीणों तथा ट्रस्ट कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे और ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्यों की समीक्षा करेंगे।

##दिनांक 05//11 को जोगापट्टी,लौरिया के दर्जनों छठ घाटों का दौरा कर छठ घाटों की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे और लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे।

##दिनांक 06//11 को नरकटियागंज ,रामनगर और बगहा के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण कर छठ घाटों की सफाई , सुरक्षा का निरीक्षण करेंगे  और समितियों से मिलकर चर्चा करेंगे और अपने बाबु धाम ट्रस्ट द्वारा जरूरी सहयोग और सुविधा प्रदान करेंगे।

##दिनांक 07/11 को सुबह में अपने मातृभूमि बड़गो के छठ घाट की सफाई ,तैयारी और अन्य सुविधाओं को ग्रामीणों के साथ मिलकर सुनिश्चित करेंगे



तथा छठव्रतियों के बीच साड़ी और पूजन सामग्री वितरित करेंगे।

##दिनांक 07/11 को अपनी पत्नी छठव्रती मंजूबाला पाठक के साथ संध्या को भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे तत्पश्चात रामनगर और नरकटियागंज छठ घाट को चले जायेंगे जहां छठव्रतियों और अन्य सामाजिक लोगों से मिलन जुलन करेंगे।

##दिनांक 08/11 को अपने मातृभूमि बड़गो छठ घाट पर सपत्नीक उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे तत्पश्चात अपने बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं संग बड़गो, रामनगर और नरकटियागंज में छठ घाटों की सफाई करेंगे।

##दिनांक 08/11 को शाम में नरकटियागंज विधान सभा  के दर्जनों ग्रामों का दौरा कर लोगों से मिलन जुलन कर  छठ पूजा के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देंगे।

##दिनांक 09/11 को पुनः नरकटियागंज के शहरी और ग्रामीण इलाकों का दौरा कर लोगों से मिलन जुलन करेंगे और लोगों की समस्याओं को सुन उसका निपटारा करने की कोशिश करेंगे।

##दिनांक 10/11 को सपत्नीक बगहा विधानसभा के दर्जनों ग्रामों का दौरा कर लोगों की समस्या सुनेंगे और अनुमंडल पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से मिलकर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था पर चर्चा करेंगे।

##दिनांक 11/11 को लॉरिया और जोगापट्टी आदि क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से मिलन जुलन करेंगे और ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं को आगे सामाजिक कार्यों को और बेहतर करने का निर्देश दे फिर सपत्नीक दिल्ली चले जाएंगे जो इस माह के अंतिम सप्ताह में फिर वापस चंपारण आयेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.