_रमेश ठाकुर नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण बिहार_
_दिनांक:- 17-10-2024_
दिनांक-16.10.2024 को राजीव कुमार अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बगहा ने 48 मामलों की सुनवाई की।
जिसमें राजस्व सम्बंधित (22) और थाना सम्बंधित (5) विद्युत विभाग संबंधित (5) नगर परिषद-(3) प्रखण्ड कार्यालय सबंधित-(1) कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमण्डल बगहा संबंधित-(2) ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, बगहा-2 संबंधित (1) और अन्य 09 मामलों की सुनवाई हुई, जिसमें 19 मामलों की निवारण किया गया एवं अंचल अधिकारी/थाना/नगर परिषद को अन्य लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करते हुए सुनवाई की अगली तिथि को प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया।