उत्तर प्रदेश- बस्ती /:- आल इंडिया शोशल एक्टिविटीज़ एंड एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डा.नौशाद सिद्दीकी साहब के निर्देशन में अमेठी जिले से राष्ट्रीय सचिव श्री चन्द्र भान तिवारी जी व वसीउल्ला खान के द्वारा बस्ती जिले से अशोक कुमार व ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी को आल इंडिया सोशल एक्टिविटीज़ एवं एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन में नियुक्त किया गया है। बस्ती जिले से अशोक कुमार व ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी की नियुक्ति पर उत्तर प्रदेश अमेठी टीम की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं मुबारकबाद दी गई,तो वहीं बस्ती जिले वासियों में काफी खुशी का माहौल है। संगठन के
प्रति जो जिम्मेदारी वसी खान व चन्द्र भान तिवारी जी को सौंपी गई है उस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। और संगठन के प्रति वसी खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिले में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एवं संगठन का विस्तार करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। और समाज में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने एवं समाज में दबे कुचले, गरीब, असहाय,मजबूर परेशान, पीड़ित व्यक्तियों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे और ऐसे लोगों का साथ हमेशा देते रहेंगे।
written by_vasi khan-amethi,up.