Type Here to Get Search Results !

आल इंडिया शोशल एक्टिविटीज़ एंड एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन में नियुक्त हुए उन्नाव से जर्नलिस्ट फरीद मुमताज नकवी ...‌‌

 


उत्तर प्रदेश-लखनऊ/:-आल इंडिया शोशल एक्टिविटीज़ एंड एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डा.नौशाद सिद्दीकी साहब के निर्देशन में अमेठी जिले से  राष्ट्रीय सचिव श्री चन्द्र भान तिवारी जी व वसीउल्ला खान के द्वारा उन्नाव लखनऊ से जनाब फरीद मुमताज नकवी जी जर्नलिस्ट को आल इंडिया शोशल एक्टिविटीज़ एवं एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन में नियुक्त किया गया है। पत्रकार /जर्नलिस्ट फरीद मुमताज नकवी जी की नियुक्ति पर उत्तर प्रदेश अमेठी टीम की ओर से बधाई एवं मुबारकबाद दी गई,तो वहीं क्षेत्र


वासियों ने काफी हर्ष व्याप्त किया। फरीद साहब को संगठन का मनोनयन पत्र व आईडी कार्ड देकर लखनऊ उन्नाव के साथ साथ उत्तर प्रदेश  के सभी जिलों में एक बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन के प्रति जो जिम्मेदारी फरीद मुमताज नकवी जी को सौंपी गई है, उस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करेंगे।और उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एवं संगठन का विस्तार करने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। जर्नलिस्ट फरीद मुमताज ने कहा है कि समाज में दबे कुचले, गरीब, असहाय,मजबूर परेशान लोगों के साथ हम हमेशा खड़े रहेंगे और ऐसे लोगों का साथ हमेशा देते रहेंगे। 


written by_vasi khan-amethi,up.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.