Type Here to Get Search Results !

बाबूपुर सरैया में १५ मई को होने जा रहा है मखदूमे सिमना कान्फ्रेंस व जश्ने दस्तार बंदी का आयोजन...

  अमेठी/उत्तर प्रदेश:-अमेठी जनपद के विकासखण्ड जगदीशपुर अन्तर्गत जगदीशपुर जायस मार्ग पर ग्राम सभा बाबूपुर सरैया में आने वाले दिनांक १५ मई दिन इतवार को बाद नमाज ईशा स्थान-मदरसा फैजुल इस्लाम अशरफिया व यतीमखाना कमेटी बाबूपुर सरैया, पोस्ट-जगेसरगऺज, अमेठी में मखदूमे सिमना कान्फ्रेंस व जश्ने दस्तार बंदी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जेरे सरपरस्ती पीरे तरीकत रहबरे शरीयत हज़रत सैय्यद मोहम्मद सलमान अशरफ़ साहब किबला जायस शरीफ, हज़रत अल्लामा मौलाना शफीकुल्लाह चतुर्वेदी साहब नेपाल व शहऺशाहे तरन्नुम वाशिफे शाहे हुदा जनाब ख्वाजा गुलाम सरवर साहब उड़ीसा से तशरीफ़ ला रहे हैं। और साथ में हैं हज़रत सैय्यद मुजीब अशरफ़ साहब किबला मखदूमपुर- हज़रत अबू बकर नईमी साहब किबला इमाम गुलाबगंज मस्जिद जगदीशपुर-हजरत हाफिज मोहम्मद इसरार साहब क़िब्ला इमाम गुलाबगंज मस्जिद जगदीशपुर-हजरत कारी मोइनुद्दीन साहब किबला प्रिंसिपल मदरशा- हज़रत हाफिज व कारी रिजवान अहमद साहब किबला गौरीगंज-हजरत कारी अफाक रज़ा मुशाहिदी साहब किबला गोण्डा-  हज़रत मौलाना अरशद कादरी साहब पूरे गौहर-हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती काशिम रजा साहब किबला बरेली शरीफ-जनाब अजमत रजा साहब क़िब्ला सुल्तानपुरी-जनाब सम्शोकमर सहबान अमेठी- व हज़रत मौलाना मोहम्मद सलमान रज़ा साहब किबला सरैया आदि की मौजूदगी के बावजूद आप सभी  क्षेत्रवासियों से गुजारिश है कि भारी से भारी संख्या में पहुंच कर जलशे को कामयाब बनाये।

        Written by-vasi khan-amethi-up..

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.