औरंगाबाद:जिला के मदनपुर प्रखंड के अंतर्गत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के परिणाम। मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर वार ,में प्रथम स्थान के रूप में ग्राम-पलकिया की छात्रा अजय शर्मा की पुत्री अंशु शर्मा- 442 अंक , ग्राम-रामचरण बिगहा के संजय यादव की पुत्री मनीषा कुमारी-392 अंक, ग्राम-माधोखाप के राजेश्वर यादव के पुत्री आरती कुमारी- 387 अंक, ग्राम-टंडवा के शंकर विश्वकर्मा की पुत्री निपू कुमारी-339 अंक, ग्राम-
चमोथा के बसंत मेहता की पुत्री सोनम कुमारी-333 अंक, ग्राम-वार के विनय पासवान की पुत्री दुर्गा कुमारी-329 अंक, ग्राम-लक्ष्मण बिगहा के सत्येंद्र यादव की पुत्री प्रियंका कुमारी-327 अंक, ग्राम-वार के विजेंदर चौधरी के पुत्र हरेंद्र कुमार-313 अंक, ग्राम-माधोखाप के स्व0 राजीव रजक के पुत्र मनजीत कुमार-301 अंक लाकर मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर का नाम रोशन किए|
निर्देशक- रंजय सर
रिपोर्टर-पंकज कुमार