खिरियावा पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 19 के प्रत्याशी संध्या देवी ने पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 19 के विभिन्न गांव में जनसंपर्क तेज कर दिया ह! वही अपने क्षेत्र के विभिन्न गांव में समर्थकों के साथ जाकर आशीर्वाद मांगा! और अपने पक्ष में वोट करने की अपील की! जिसका क्रमांक संख्या 10 पर हैं ! वही पंचायत समिति प्रत्याशी संध्या देवी ने बताया कि क्षेत्र के जनता की मांग पर ही चुनाव लड़ रहा हूं! जनता मुझ पर एक बार भरोसा करें मैं उनके भरोसे पर खरा उतरूंगी !सभी वर्ग समुदाय का व्यापक समर्थक एवं प्यार मिल रहा है! हमारे क्षेत्र के तमाम समस्याएं हमारे क्षेत्र में नहीं रहे ! अगर जनता के साथ मिला तो विकास का कार्य हमेशा करता रहूंगी ! विकास के साथ-साथ, जन- जन तक उनके हक को पहुंचाने का काम करूंगी ! इस मौके पर दर्जनों समर्थकों जनसंपर्क अभियान में शामिल थे !
मदनपुर से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट