दावथ रोहतास
दावथ थाना क्षेत्र के मलियाबाग स्थित NH-30 दिनारा रोड प्रिसपल वीपी सिंह कालेज के समीप गढढे मे गिरने से एक सफारी कार मे आग लग गई आग इतनी तेज थी की गाडी मौके पर ही धू धू कर जल गई।
ग्रामिणो की अनूसार सफारी गाडी व अन्य एक गाडी मे ओवर टेक करने की क्रम मे गाडी गढढे मे रोड के किनारे गिर गई जिसमे चालक समेत बैठे लोग गाडी मे से भागने मे सफल रहे और गाडी मे शार्ट शर्किट के वजह से आग लग गई
वही मौके पर पहुच अग्नि शामक गाडी आग बुझाई
घटना देख रहे लोगो के अनुसार गाडी मे 5 पेटी शराब मौजूद लोगो द्वारा लेकर भागने की भी बात सामने आई है तथा आग बुझाने की क्रम मे 100 से ज्यादा 8 pm व officer choice ट्रैटा पैक की जली हुई पैकैट भी मौके पर मिला है।।।