जनपद के कुशीनगर कसया थाना अंतर्गत तहसील कसया
कुड़वा उर्फ दिलीप नगर के ग्राम गुरुमियां गोपाल टोला में पति बना पत्नी और बच्चे का हत्यारा उतारा मौत के घाट पुलिस छानबीन में जुटी हुई हंसता खेलता परिवार हुआ खत्म जितेंद्र को अपने तीनों बेटो पर भी नहीं आए तरस आखिर किस कारण अपना परिवार उजाड़ने फेकने का लिया फैसला
घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा क्षेत्र में बनी हुई है/
कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के गांव कुड़वा दिलीपनगर के एक युवक ने अज्ञात कारणों से पत्नी व तीन बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी। युवक ने घटना को अंजाम देने के बाद खुद जहर खा लिया। मौके पर पुलिस पहुंच जांच व जरूरी कार्रवाई करने में लगी है।
*धारदार हथियार से रेत दिया था गला*
कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के गांव गुरूमिया गोपाल टोला के निवासी जितेंद्र कुशवाहा के घर सन्नाटा देख ग्रामीण इकट्ठा हुए तो इस घटना का पता चला। मौके पर 32 वर्षीय लीलावती, आठ वर्षीय आकाश, छह वर्षीय विकास, चार वर्षीय नितेश का शव पड़ा हुआ था। सभी की धार धार हथियार से गला रेत दिया गया था। दूसरी तरफ जितेंद्र जहर खाने के बाद बेहोशी की अवस्था में पड़ा था। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। जितेंद्र को जिला अस्पताल भेजा गया। एसओ अखिलेश कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है। कहा कि हत्या का कारणों का पर्दाफाश करने के लिए जांच चल रही है।
*रिपोर्टर सिरजेश कुमार यादव*