Type Here to Get Search Results !

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अढ़नपुर में संपन्न हुआ मनोनयन पत्र वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह...


रिपोर्ट:-आरपी सरोज-तह. संवाददाता, मुसाफिर खाना-अमेठी..


      अमेठी/  कल दिनांक 23/02/21 को दानवीर,कर्मवीर, प. मदनमोहन मालवीय, भामाशाह जैसे महापुरुषों के जीवन एवं कार्यशैली से प्रेरित अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद अमेठी  के यशस्वी जिलाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश मसाला, सभाध्यक्ष प्रदेश संगठन महामंत्री श्री रविंद्र त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी श्री हरिकेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अढ़नपुर इकाई के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र प्रदान करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, इसके पूर्व अढ़नपुर इकाई के अध्यक्ष श्री बृजेश अग्रहरि एवं उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि, सभाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि एवं जिला, तहसील, नगर, व बाजारों से बड़ी संख्या में उपस्थित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इसके पूर्व अमेठी से आते हुए मुसाफिरखाना बाजार में नगर अध्यक्ष राकेश शुक्ला की अगुवाई में जिला अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत किया गया

       स्वागत भाषण में श्री बृजेश अग्रहरि ने कहा कि हम सभी बाजार व क्षेत्रवासी एकजुट रहते हुए संगठन द्वारा अपेक्षित हर तरह के संघर्ष और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध हैं।

               कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री रविंद्र त्रिपाठी ने व्यापारियों को संगठित होकर रहने के लिए उदाहरण के साथ कहा कि लोग किसी भी कुत्ते बिल्ली या किसी भी जानवर को ईट पत्थर मार देते हैं, किन्तु मधुमक्खी के छत्ते में एक कंकड़ भी मारने से बचते हैं, क्योंकि उन्हें अंजाम पता होता है, इसलिए संगठित रहे और सुरक्षित रहें।

               विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री राजेश मसाला ने कहा कि सच्चा समाजवाद आज व्यापारी समाज में दिखाई पड़ता है, विभिन्न जाति, धर्म, संप्रदाय के लोगों से बना हुआ व्यापारी समाज है, और इस समाज की सुरक्षा एवं संरक्षा की संगठन एवं हमारी प्रमुख जिम्मेदारी है, व्यापारी समाज का शोषण चाहे किसी के भी द्वारा किया जा रहा है, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे वह सरकारी व्यक्ति हो या माफिया या अराजक तत्व।



      विशिष्ट अतिथि श्री हरिकेश श्रीवास्तव ने कहा कि आज व्यापारी अपने संसाधनों से व्यापार करते हुए अपने परिवार के भरण-पोषण के साथ ही सरकार के खजाने को भी भर रहा है, देश के आर्थिक विकास की धुरी व्यापारी समाज का उत्पीड़न किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

                   कार्यक्रम को नगर अध्यक्ष मुसाफिरखाना श्री राकेश शुक्ला सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। नगर संगठन महामंत्री अमेठी अनिल पाल ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया, इसके पश्चात हजारों की संख्या में उपस्थित व्यापारी बंधु एवं क्षेत्रीय लोग सहभोज में सम्मिलित हुए।

                अवसर पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्री प्रदीप सिंह थौरी जिला उपाध्यक्ष एवं मुसाफिरखाना तहसील के प्रभारी श्री विश्वनाथ अग्रहरि, राजेश अग्रहरि (डब्लू) जिला सह कोषाध्यक्ष फैजान खान, तहसील, अध्यक्ष मुसाफिरखाना श्री जियाउद्दीन जावेद, तहसील अध्यक्ष मुसाफिरखाना (महिला प्रकोष्ठ) अनुपमा पाठक, नगर अध्यक्ष अमेठी फूलचंद्र कसौधन, नगर युवा अध्यक्ष अमेठी महेश सोनी, नगर उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्र, रोहित जायसवाल, सुनील मोदनवाल, प्रिंस भालोठिया, कोर कमेटी के राकेश तिवारी,आकाश श्रीवास्तव, नगर कोषाध्यक्ष मुसाफिरखाना शिव शंकर अग्रहरी, अध्यक्ष वारिसगंज सौरभ कौशल, नगर अध्यक्ष जगदीशपुर धर्म चंद्र कौशल, नगर महामंत्री जगदीशपुर अब्दुल्ला राशिद एवं अढ़नपुर इकाई के संरक्षक मनीराम अग्रहरि, हरिराम अग्रहरि,अध्यक्ष बृजेश अग्रहरि युवा अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, प्रभारी रामप्यारे अग्रहरि, महामंत्री श्री राम अग्रहरि, संगठन महामंत्री रामबाबू अग्रहरी, संदीप अग्रहरि, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रहरी, सचिव राधेश्याम अग्रहरि, रविंद्र अग्रहरि, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार सिंह, सह मीडिया प्रभारी राकेश अग्रहरी, आय-व्यय निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, विधिक सलाहकार ब्रज करन सिंह, सक्रिय सदस्य दीपक अग्रहरि, अमित कुमार अग्रहरी, सहित हजारों की संख्या में व्यापारी एवं सम्मानित क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.