Type Here to Get Search Results !

समाज मे फैली बुराईयों के खिलाफ रैली निकाल दिया संदेश।*

 


कानपुर 18 फरवरी गरीबो के दाता गरीब नवाज़ (रह०अलै०) के सालाना 809वें उर्स के मौके पर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के कार्यक्रमों की कड़ी मे बेकनगंज शफी होटल के पास से समाज मे फैली बुराईयों व मुल्क से मोहब्बत, शहर मे अमनो अमान को लेकर रैली निकालकर समाज को पैगाम दिया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के मेम्बर शफी होटल बेकनगंज के पास जमा हुए समाज मे फैली बुराईयों के खिलाफ आवाम को जागरुक करने के लिए रैली के रुप मे शफी होटल बेकनगंज से आगे बड़े। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के मेम्बर हाथों मे तख्तियां लिए थे जिसमें बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओं, अपने शहर को साफ रखों, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, नशा शराब से दूर रहे, हर बुराई का हल अल्लाह का घर, आओ नमाज़ पढ़े, फैज़ान ए गरीब नवाज़ जिंदाबाद, पड़ोसी का हक अदा करें, यतीमों की मदद करें, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे सब भाई-भाई, गणेश-मोहानी की नगरी में अमन के दुशमनों के मंसूबे कामयाब नही होगे, मुल्क से मोहब्बत करो, बेटी-बेटो


मे फर्क करना बंद करो, ख्वाजा के इंसानियत मोहब्बत के पैगाम को आम करो आदि स्लोगन लिखा था। ग्रुप के मेम्बर नारे लगाते चल रहे थे बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं, बेटा बेटो मे फर्क मत करो, अपने मुल्क से मोहब्बत करो, नशा शराब से दूर रहो, अपने शहर को साफ रखो, इल्म व पानी की एहमियत को समझो, हिंदू-मुस्लिम एकता जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, ख्वाजा के मोहब्बत-इंसानियत के पैगाम को आम करो आदि नारे लगा रहे थे। 

इखलाक अहमद डेविड ने कहा यतीमों का सहारा बनना, भूखों को खाना खिलाना, पड़ोसी की मदद करना,अपने घर-शहर व मुल्क को साफ रखने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है। यह संदेश पूरे मुल्क सूबे व शहर मे आम करना है।

जागरुक रैली मे इखलाक अहमद डेविड, मुरसलीन खाँ भोलू , सैय्यद शादाब अली, बब्लू खान, हाफिज़ मोहम्मद बिलाल, शादाब अंसारी, शफाआत हुसैन डब्बू, एजाज़ हुसैन, हाफिज़ मोहम्मद कफील, फाज़िल चिश्ती, जावेद आगोश, हाफिज़ अज़हर नूरी, मोहम्मद युसुफ, एजाज़ हुसैन नादरी, एजाज़ रशीद आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.