मो तजम्मूल हुसैन, महफूज़ूर रहमान के लगातार प्रयास से संकड़ों ज़रूरतमंदो को मिले गा पेंसन,पेंशन भोगियों का फार्म
भर कर CO कार्यालय मे अंचल अधिकारी श्री जावेद हुसैन IAS से पास करा कर कार्यलय मे जमा किया गया, जी से कई लाभुकों के बैंक खाते मे पैसा भी आना शुरू हो गया है,
पिछले दस वर्षो से मधु राठौर और पुनीत राठौर का भी पेंशन स्वीकृत जावेद सर द्वारा करा दिया गया, इन दोनों बहन का कोई
वारिश नहीं है, और ना ही इनका कोई घर है, इसकी भी प्रयास की जा रही है, इमरान खान इद्दू भाई के द्वारा, उम्मीद है इनको जल्द ही घर भी मिल जाएगा