आज दिनांक 03/11/2020 को ग्राम पंचायत चहूवाली के गांव केहरवाला में national corruption control $ Human welfare organisations के जिला प्रेसिडेंट छोटू राम गोदारा ने कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें डाक्टरों की टीम ने सामान्य जांच वह करोना कि जांच करवाई गई तथा डाक्टरों की टीम ने करोना काल में सावधानी बरतने की सलाह दि गई इसके अलावा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर प्रेरित किया गया मोके पर उपस्थित मांगीलाल सचिव प्रथ्वी राज कोटवाल कृष्ण कुमार आर्य ने टिम मे शामिल थे
