रिपोर्टर सिरजेश यादव 8896076537
ब्रेकिंग न्यूज़ :
मौके पर जुटी भारी भीड़
बताया जा रहा है की बोलोरो चालक जो देउरवा के तरफ से आ रहा था जो देउरवा निवासी इरफ़ान का बताया जा रहा है बोलोरो जैसे पचार मोड़ पर आया अभिनियन्त्र हो कर रोड के दूसरे तरफ खेल रहे बच्चे और एक बकरी को अपने चपेट मे ले लिया जिसे देख कर मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया लोगों ने इसकी सूचना थाना कप्तानगंज को देना चाही मगर
उनका नम्बर बंद आने से 112पर काल कर सूचना दी गयी लेकिन 112 घटना स्थल पर एक घंटा लेट पहुंची जिससे गुस्साई भीड़ ने 112को घेर लिया कुछ देर बाद एस एचो कप्तानगंज पहुंच गये जिसे देख भीड़ ने पथराव कर दिया लोगो ने चारो तरफ से पुलिस को घेर लिया जिसकी सूचना पर एस सो संजय कुमार मिश्र अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर अपनी सूझ बुझ कर मामलें को शांत कराया घायल बच्चे का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है जिसकी हालत बहुत गंभीर है