Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के तरफ से नियुक्ति की गई civil defence की team*


श्री बंसथा जी State President Karnataka Civil Defense Cell के अनुमोदन पर *लीलावती प्रदेश उपाध्यक्ष civil Defence Karnataka, अर्जुन जिला अध्यक्ष civil Defence Banglore, धनुजा जिला सचिव civil Defence Banglore



 को राष्ट्रीय मुख्य सचिव द्वारा नियुक्त किया गया है,  यह सभी अपने अपने area में लड़कियों को आत्मरक्षा के गुड़ सिखायेंगे।  ज्ञात हो कि श्री बंसथा NSG Black Cat Commando रह चुके है 



और वो पूरे State में टीम तैयार कर रहे है ताकि पूरे राज्य में लड़कियों को आत्मरक्षा के गुड़ सिखाए जायेंगे,  टीम पूरी हो जाने पर Head Office से उनके नाम प्रशासन को भेज दिये जायेंगे, ताकि मे टीम अगर चाहे तो प्रशासन के साथ यह कैंप भी लगा सकें। 



एक यूथ का President और महासचिव भी किये जा चुके है जो Police के साथ मिलकर पहले से ही Traffic Police को Help कर रहे है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.