भारत सरकार नीति आयोग के अधिनस्थ रजिस्टर्ड CH/2019/0240137 सामाजिक संस्था राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के नेशनल कैबिनेट प्रोटोकॉल ऑफिसर मुमताज़ अहमद ने दिया बिहार राज्य अंतर्गत बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यवासियों को दिए संदेश में कहा कि हमें बड़ी शालीनता और समझदारी से अपने मत का प्रयोग करना है।
आगे बताते चलें कि ( National Cabinet Protocol Officer ) राष्ट्रीय सुरक्षा-प्रबंधन अधिकारी मुमताज़ अहमद ने मतदाताओं से अपील करने के साथ-साथ अपने संदेश में कहा कि *मतदाताओं मतदान करने से पहले लॉकडाउन में किसने क्या किया ?? यह भूलना नहीं.....।*
क्योंकि हमलोग मौजूदा सरकार के लिए लॉक डाउन में सिर्फ़ और सिर्फ़ प्रवासी मजदूर थे, और आज हमारे पास सरकार बनाने की ताकत है क्योंकि हम जब 1800 किमी अपने ही राज्य में आने के लिए चल सकते हैं तो अपने राज्य में सरकार बनाने को लिए 1800 फिट या 1800 मीटर चलना कोई बड़ी बात नहीं है।
आगे बताते चलें कि श्री मुमताज़ अहमद ने बताया कि हमें पूर्ण बहुमत से *ऐसी सरकार बनाने की जरूरत है जो जाति-धर्म और मंदिर-मस्जिद एवं ऊंच-नीच से परे हटकर प्रथम महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा हेतु मजबूत कानून व्यवस्था बनाए, रोजगार व्यवस्था , शिक्षा नीति सभी को एक समान पढ़ने का अधिकार, स्वास्थ और मानव संसाधन के लिए विकास को सुनिश्चित पुरी इमानदारी और निष्ठा से बिना किसी भेद-भाव के सुनिश्चित करने और कराने के योग्य हो।
जय हिन्द, जय जवान।
जय भारत, जय बिहार।
*बन्दे मातरम्*
*धन्यवाद*
इसलिए आप सब सोच समझकर मतदान करें।
याद रखें कि परिवर्तन और सत्ता की बदलाव ही विकास और रोजगार की जननी होती है यानी कि परिवर्तन और बदलाव विकास और रोजगार के माता-पिता हैं।
मो. अजरुद्दीन अंसारी
प्रदेश सचिव मीडिया सेल बिहार
Ncc/ Hwo
संपादक
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया लाइव
Whatsapp no. 9971704590