द्वारा संचालित निशुल्क कराटे ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष रवि शंकर केपी। आज एग्रिको ट्रेनिंग सेंटर में पहुंच कर ट्रेनिंग ले रही छात्राओं से मिलकर प्रदेश अध्यक्ष रवि शंकर केपी ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को संगठन के कार्यों की जानकारी दी।
प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोच श्री राजकुमार लरोल्कर जी ने विशेष अंदाज़ में अध्यक्ष का स्वागत किया। ट्रेनिंग ले रही छात्राएं संगठन के कार्यों से बहुत खुश थी। पूर्वी सिंहभूम जिला महिला सेल की अध्यक्ष डॉक्टर पुष्पा पाठक जी भी मौजूद थीं। जय हिंद
मो. अजरुद्दीन अंसारी
प्रदेश सचिव मीडिया सेल बिहार
Ncc/ Hwo
संपादक
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया लाइव
Whatsapp no. 9971704590