Type Here to Get Search Results !

यह बताने में प्रसन्नता हुई कि NCCHWO - CDC तमिलनाडु ने 10/10/20202 को चेंगलपेट जिला बैठक आयोजित की।

 




प्रेस नोट करें

उपस्थित सदस्यों में NCCHWO- CDC के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अल्ताफ आलम और मुख्य अतिथि पुलिस संरक्षक, एसओएस अध्यक्ष और सचिव सुश्री उमा और श्री कार्तिकेयन थे।



बिंदुओं पर चर्चा की

सभी सदस्यों के लिए जागरूकता का आयोजन करना।

सार्वजनिक संपत्तियों की स्वच्छता और स्वच्छता।

नियमित रूप से अनाथालयों में भोजन करना।



गरीब निवास क्षेत्रों में नियमित आधार पर चिकित्सा शिविर।

महिला सशक्तिकरण को विकसित करने के लिए हाथ मिलाना।

जैसा कि आजकल Rape की घटनायें हर रोज बढती जा रही है,  उसके के Mr. Althaf Alam ने कहा कि हम लड़कियों को और औरतों भी चाहे तो उनको भी आत्मरक्षा की free of cost  training देंगे,  ताकि सबकी ऐसे लोगों पर खुद की सुरक्षा कर सके और लड़कों को,  No profit No loss basis पर training दी जायेगी।  ऐसे बहुत से बिंदु है जिन पर हम आगे भी चर्चा करके उन्हें सरकार से मिलकर अमल में लाया जायेगा।



National Chairman Chief Secretary and National President ने इसके लिये Althaf Alam की सराहना की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.