प्रसिद्ध समाजसेवी श्री बंटी सिंह पहुंचे साईं दरबार। साईं सेवाश्रम मंदिर वास्तु विहार कॉलोनी बैकुंठ नगर मानगो में प्रत्येक गुरुवार को बाबा की विशेष धूप आरती का आयोजन किया जाता है। जमशेदपुर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति इस आरती में शामिल होते हैै। कल गुरुवार को श्री बंटी सिंह जी बाबा की आरती में शामिल हुए। ॐ साईं रवि शंकर केपी अध्यक्ष साईं सेवाश्रम मंदिर समिति