पूर्वी सिंहभूम की श्रीमती नीतू दुबे जी ने सराहनीय पहल करते हुए आज एसएसपी कार्यालय पहुंच कर सिद्धगोड़ा क्षेत्र में बच्चों के बीच तेज़ी से बड़ रहे नशे की आदत में अंकुश लगाने की मांग उठाई। ज्ञात हो कि आजकल जमशेदपुर में छोटे बच्चों में टैबलेट खाकर नशा करने की घटना मै काफी वृद्धि हुई है।इसकी सूचना स्थानीय लोगों से मिलने के बाद नीतू दुबे जी ने अध्यक्ष को सूचित करते हुए एसएसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के डीएसपी श्री पवन कुमार से मिलने को कहा। डीएसपी सर ने नीतू दुबे जी को आश्वासन दिया कि उस क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग बड़ा डी जायेगी तथा इस कार्य में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस सराहनीय पहल के लिए नीतू दुबे जी का आभार। जय हिंद रवि शंकर केपी अध्यक्ष सिविल डिफेंस सेल झारखण्ड
मो. अजरुद्दीन अंसारी
प्रदेश सचिव मीडिया सेल बिहार
Ncc/ Hwo
संपादक
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया लाइव
Whatsapp no. 9971704590