ओबरा प्रखंड अंतर्गत भरुब ग्राम पंचायत के गोडतारा ग्राम में बीते दिनों सुदामा राम की ठनका से आकस्मिक मौत हो गई थी । क्षेत्र भ्रमण के दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री संजय नेता ने पीड़ित परिवार से से मिलकर मदद आश्वासन दिया श्री मेहता ने कहा कि सुदामा राम घर में अकेले परिवार थे , जो अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। जो बिल्कुल ही असहाय गरीब हैं जिनका अभी तक एक झोपड़ी भी नहीं है त्रिपाल लगाकर अपना जीवन गुजर-बसर कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इनका अभी तक राशन कार्ड भी नहीं बना है। श्री मेहता ने सिविल सर्जन, अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर अस्वस्थ किया पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द ही आएगा और आपदा राहत का ₹400000 का चेक जल्द ही दिया जाएगा । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास भी बनवाया जाएगा। श्री मेहता ने ऐसे परिवार के इस दयनीय स्थिति से काफी दुखी हुए और भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि मुझसे जितना बन पाएगा मैं इस परिवार के साथ सदैव खड़ा रहूंगा। हर प्रकार से अपने स्तर से भी मदद करूंगा। इस मौके पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के गरीब परिवार को मदद करना हमारा कर्तव्य है इस स्थिति को देखते हुए मैं उनके पुत्र को अपने विद्यालय में पाठ सामग्री से लेकर फीस तक मुहैया कराऊंगा जब तक ए पढ़ेंगे मेरे विद्यालय में। इसके दौरान
मोनू कुशवाहा, रवि प्रकाश विनय सिंह, चमन राम, मिति सिंह, गौतम कुमार, हरे राम, बिट्टू कुमार, प्रमोद सिंह, नीतीश कुमार, बनारसी सिंह, आजाद सिंह, अनिल सिंह, अजीत सिंह अन्य सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे
मोनू कुशवाहा, रवि प्रकाश विनय सिंह, चमन राम, मिति सिंह, गौतम कुमार, हरे राम, बिट्टू कुमार, प्रमोद सिंह, नीतीश कुमार, बनारसी सिंह, आजाद सिंह, अनिल सिंह, अजीत सिंह अन्य सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे