दाउदनगर:- प्रखंड के ग्राम पंचायत अरई के अंतर्गत अरई गांव में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री संजय मेहता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व चेयरमैन परमानंद पासवान ने भाजपा कीड़ा प्रकोष्ठ के जिला सोशल मीडिया प्रभारी रविकांत कुमार उर्फ भोला को नए दायित्व मिलने के अवसर पर अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए बधाई एवं शुभकामना दिया। वहीं श्री मेहता जी ने क्रीड़ा मंच के जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह जी को हृदय से बधाई दिया। उन्होंने कीड़ा मंच का जो टीम बनाया वह बहुत ही सराहनीय है। जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह जी के नेतृत्व में हमें उम्मीद है की यह टीम पूरी मजबूती से जिला में खेल के क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। श्री मेहता जी ने कहा कि रविकांत उर्फ भोला कुमार जी शुरू से ही काफी ऊर्जावान और अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ उच्च व्यक्तित्व के धनी भी हैं।
इन्हें शुभकामना और बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। आपसे यह उम्मीद करता हूं कि क्रीड़ा मंच को जिला के टीम में जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में उनके आशा से अधिक काम करके इस प्रकोष्ठ को और मजबूती प्रदान करते हुए पार्टी को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे । वहीं पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व चेयरमैन परमानंद पासवान जी ने कीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह जी के पुरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आपकी पूरी टीम बहुत ऊर्जावान और साहसी युवा की टीम है। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ होता है और युवा अनुशासित होता है। जिससे देश के सर्जक स्वास्थ्य एवं अनुशासित युवा का निर्माण होता है। इस अवसर पर क्रिकेट खिलाड़ी (टीम-अरई) ,पवन कुमार- बैट्समैन, गोलू कुमार- बैट्समैन,शक्ति कुमार- बैट्समैन,अंकित कुमार- बैट्समैन,कुंदन कुमार- बैट्समैन,कुंदन कुमार- ऑलराउंडर,कृष्णदेव कुमार- बैट्समैन,छोटू कुमार- ऑलराउंडर,योगेंद्र कुमार- ऑलराउंडर,राजू कुमार- ऑलराउंडर,सौरव कुमार- ऑलराउंडर,भोला कुमार- ऑलराउंडर,चंदन कुमार- बॉलर,करण महतो- बैट्समैन,अविनाश कुमार- बैट्समैन,रंजन कुशवाहा- बैट्समैन ड्यूज बॉल प्लयेर (क्रिकेट )-पवन कुमार,छोटू कुमार,राजू कुमार इत्यादि प्रमुख खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इन्हें शुभकामना और बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। आपसे यह उम्मीद करता हूं कि क्रीड़ा मंच को जिला के टीम में जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में उनके आशा से अधिक काम करके इस प्रकोष्ठ को और मजबूती प्रदान करते हुए पार्टी को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे । वहीं पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व चेयरमैन परमानंद पासवान जी ने कीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह जी के पुरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आपकी पूरी टीम बहुत ऊर्जावान और साहसी युवा की टीम है। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ होता है और युवा अनुशासित होता है। जिससे देश के सर्जक स्वास्थ्य एवं अनुशासित युवा का निर्माण होता है। इस अवसर पर क्रिकेट खिलाड़ी (टीम-अरई) ,पवन कुमार- बैट्समैन, गोलू कुमार- बैट्समैन,शक्ति कुमार- बैट्समैन,अंकित कुमार- बैट्समैन,कुंदन कुमार- बैट्समैन,कुंदन कुमार- ऑलराउंडर,कृष्णदेव कुमार- बैट्समैन,छोटू कुमार- ऑलराउंडर,योगेंद्र कुमार- ऑलराउंडर,राजू कुमार- ऑलराउंडर,सौरव कुमार- ऑलराउंडर,भोला कुमार- ऑलराउंडर,चंदन कुमार- बॉलर,करण महतो- बैट्समैन,अविनाश कुमार- बैट्समैन,रंजन कुशवाहा- बैट्समैन ड्यूज बॉल प्लयेर (क्रिकेट )-पवन कुमार,छोटू कुमार,राजू कुमार इत्यादि प्रमुख खिलाड़ियों ने भाग लिया।