Type Here to Get Search Results !

अद्वैत स्वरूप संयास आश्रम लाखों श्रद्धालुओं का आस्था केंद्र:-संजय मेहता।

बिहार से लक्मन कुमार की रिपोर्ट
दाउदनगर प्रखंड के संसा ग्राम पंचायत अंतर्गत लीला चक में स्थित अद्वैत स्वरूप संयास आश्रम परमपुरी शाखा लीला चक के मुख्य पुजारी सह उत्तराधिकारी ज्ञानप्रकाशानंद परमपूज्य गुरु जी को अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला श्री संजय मेहता अध्यक्ष ने लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण आर्थिक संकट की परिस्थिति झेल रहे गुरु जी को आर्थिक सहयोग किया गया वही श्री मेहता ने बताया कि यह आश्रम चोर बड़ी आलमपुर रोहतास की एक प्रमुख शाखा है इस शाखा में हजारों हजार की संख्या में

श्रद्धालु जुड़े हुए हैं जिनकी आस्था परम ज्ञानानंद पुरी जी महाराज गुरुजी से जुड़ी हुई है श्री मेहता ने कहा कि इसके उत्तराधिकारी प्रकाशानंद जी के पिताजी राम रसानंद जी 5 बीघा जमीन धार्मिक न्यास बोर्ड के नाम पर दान दिए थे बाद के दिनों में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मठ जाने का रास्ता का अतिक्रमण कर दिया गया है जिसके लिए श्री मेहता ने दाउदनगर प्रखंड के सीईओ से बात करते हुए उससे उच्च पदाधिकारियों से बात कर इसके निदान का आश्वासन दिया है श्री मेहता ने आश्वासन दिया यह जगह हजारों श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र है इसके विकास हेतु आगे भी मैं प्रयासरत रहूंगा इसके बाउंड्री वाल कराने के लिए जनप्रतिनिधियों से बात कर इसमें सहयोग करऊंगा इस कार्यक्रम में भाजपा कीडा मंच के जिला संयोजक सह संयोजक नंदकिशोर चौधरी, सत्यम कुमार शर्मा, विनय कुमार यादव, मृत्युंजय कुमार सिंह, लोहरी राम ,श्री राम जी जगदीश यादव ,विकेश कुमार ,अलक यादव इत्यादि स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.