Type Here to Get Search Results !

*आज मुकेश सहनी से मुलाकात किए केवटी के बेटा रेयाज ए सादिक वीआईपी पार्टी केवटी विधानसभा से हो सकते है विधायक उम्मीदवार*

 दरभंगा>>>रेयाज ए सादिक दिल्ली पब्लिक स्कूल (सादिकपुर) चेयरमैन ने वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  (सन ऑफ मल्लाह )मुकेश सहनी से आज मुलाकात की जिस मै उन्होंने केवटी की समस्याओं पे चर्चा कि कैसे केवटी का विकास होगा ओर क्या करना होगा इस अहम मुलाकात मै मुकेश सहनी ने भरोसा दिलाया कि रेयाज ए सादिक हो सकते है केवटी विधानसभा विधायक प्रत्याशी वीआईपी पार्टी से *मुकेश सहनी ने उनके कामों की बहुत तारीफ की जिस तरह उन्होंने लॉकडाउन की वजह से अपने स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल(सादिकपुर )की फीस माफ कर दी थी एवं अपने स्कूल मै रखा उन बेसहारों को जिनके घर बाढ़ मै डूब चुके थे एवं खाना पीने की वी व्ययस्था रेयाज ए सादिक ने करवाई थी* ,उन्होंने उनके कामों की तारीफ की बोले हमेशा जनता के लिए तत्पर रहने वाले रेयाज ए सादिक जैसे युवाओं की देश को जरूरत है ,रेयाज ए सादिक ने बताया कि *अगर वो विधायक बने तो केवटी प्रखंड के  हर पंचायत मै हॉस्पिटल खुलवाएंगे जिस से  लोगो को दरभंगा या मधुबनी नहीं जा कर अपने ही गांव मै इलाज हो सके एवं गरीबों को मुफ्त मै इलाज ,दवाई उपलब्ध करवाई जाएगी ,सड़क बनवाएंगे गांव गांव तक  एवं वो एक सहायता नंबर जारी करेंगे जिस से केवटी की जनता अपनी समस्या बता सके हर एक गांव मै लेड लाइट एवं उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि  रैयाम चीनी मिल जो की बरसो से बंद है उसे जल्द से जल्द चालू कर युवाओं कि बेरोजगारी की समस्या दूर करेंगे* एवं उनके वालिद मरहूम एजाज़ ए सादिक(कांग्रेस नेता एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) वी समाज के कामों एवं हक कि लराई करते थे एवं इस खुशी की खबर से दरभंगा एवं मधुबनी के लोगो मै खुशी का माहौल है एवं उनको लगातार बधाई एवं सपोर्ट मिल रहा है , *इस मौके पर वीआईपी पार्टी कि वरिष्ठ नेता मुदासीर अफजल वी मौजूद थे*


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.