खानपुर से धर्म विजय गुप्ता की रिपोर्ट।
खानपुर भाकपा(माले)एवं खेग्रामस प्रखंड इकाई की संयुक्त रुप से देशव्यापी गाँव-गरीबों का आंदोलन खानपुर प्रखंड मुख्यालय के सामने धरना स्थल पर शारीरिक दूरी बनाकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं 20 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सभा की अध्यक्षता सत्यनारायण महतो एवं संचालन राजूराम कर रहे थे। जिसमें देशव्यापी गाँव-गरीबों के सवालों को लेकर जोड़दार मांग से संबंधित नारा:- प्रवासी मजदूरों सहित सभी मजदूरों को 10 हजार रुपये कोरोना लाँकडाउन का भत्ता देना होगा,स्वयं सहायता समूह-जीविका समूह सहित केसीसी व अन्य छोटे लोन माफ करो,मनरेगामें सभी मजदूरों को 200 दिन काम और 500/-रुपये दैनिक मजदूरी देने की गारंटी करो,दलित-गरीब विरोधी नई शिक्षा नीति 2020 वापस लो,सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों मजदूर-किसानों को 25000/-रुपये का मुआवजा दो,मनरेगा में सभी मौसम की योजना बनाना और इसे प्रत्यक्ष कृषि कार्य से जोड़ना ,छूटे-हुए सभी गरीब परिवारों को राशन कार्ड देने की गारंटी ,प्रवासी मजदूरों को राशन-रोजगार ,सभी दलित-गरीब छात्रों को कोरोना काल में पढा़ई के लिए स्मार्ट मोबाइल देना, प्रखंड के अन्दर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित 20 सूत्री मांगों को लेकर नारे लगाए। इस कार्यक्रम में सतनारायण महतो, राजोराम, पांचू राम, नरेश चौरसिया,दिनेश सहनी,रामाश्रय यादव, सीताराम सहनी, रामदेव राम, राजकुमार राम, अमित सहनी, गौरी शंकर मिश्र, महावीर सहनी, लक्ष्मी राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
खानपुर भाकपा(माले)एवं खेग्रामस प्रखंड इकाई की संयुक्त रुप से देशव्यापी गाँव-गरीबों का आंदोलन खानपुर प्रखंड मुख्यालय के सामने धरना स्थल पर शारीरिक दूरी बनाकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं 20 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सभा की अध्यक्षता सत्यनारायण महतो एवं संचालन राजूराम कर रहे थे। जिसमें देशव्यापी गाँव-गरीबों के सवालों को लेकर जोड़दार मांग से संबंधित नारा:- प्रवासी मजदूरों सहित सभी मजदूरों को 10 हजार रुपये कोरोना लाँकडाउन का भत्ता देना होगा,स्वयं सहायता समूह-जीविका समूह सहित केसीसी व अन्य छोटे लोन माफ करो,मनरेगामें सभी मजदूरों को 200 दिन काम और 500/-रुपये दैनिक मजदूरी देने की गारंटी करो,दलित-गरीब विरोधी नई शिक्षा नीति 2020 वापस लो,सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों मजदूर-किसानों को 25000/-रुपये का मुआवजा दो,मनरेगा में सभी मौसम की योजना बनाना और इसे प्रत्यक्ष कृषि कार्य से जोड़ना ,छूटे-हुए सभी गरीब परिवारों को राशन कार्ड देने की गारंटी ,प्रवासी मजदूरों को राशन-रोजगार ,सभी दलित-गरीब छात्रों को कोरोना काल में पढा़ई के लिए स्मार्ट मोबाइल देना, प्रखंड के अन्दर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित 20 सूत्री मांगों को लेकर नारे लगाए। इस कार्यक्रम में सतनारायण महतो, राजोराम, पांचू राम, नरेश चौरसिया,दिनेश सहनी,रामाश्रय यादव, सीताराम सहनी, रामदेव राम, राजकुमार राम, अमित सहनी, गौरी शंकर मिश्र, महावीर सहनी, लक्ष्मी राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।