बिहार से लक्मन कुमार की रिपोर्ट
मदनपुर(औरंगाबाद)भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मा0)लोकल कमेटी मदनपुर की ओर से राष्ट्रव्यापी फैसले के आलोक में रैली निकाल केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।यह विरोध प्रदर्शन बैनर तले मदनपुर खेल के मैदान से शुरू किया गया जो धर्मशाला चौक होते हुए दुर्गा चौक,मदनपुर बाजार,राष्ट्रीय राजमार्ग टू होते मदनपुर प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय पहुंची जहां पर झंडा व बैनर तले देश के बिगड़ती अर्थव्यवस्था बेरोजगारी निजी करण आरक्षण के साथ छेड़छाड़ महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध भ्रष्टाचार संविधान के साथ छेड़छाड़ सहित अन्य मुद्दों पर को लेकर सरकार के तानाशाही रवैया एवं कोरोनाकाल में मजदूरों व किसानों की दुर्दशा सहित स्थानीय सवालों को लेकर प्रदर्शन किया गया और सरकार से 19 सुत्रि मांग रखी गई तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के हाथों ज्ञापन सौपी गई।वही प्रदर्शन की नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिला सचिव महेंद्र यादव व राज्य कमेटी सदस्य वीरेंद्र प्रसाद की इस दौरान जिला सचिव ने बताया कि आज केन्द्र सरकार की मनमानी रवैया के करण देश की हर क्षेत्र में देश वाशियों की स्थिति चिंता जनक हो गई है जिसको लेकर हमारी पार्टी राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के माध्यम से भारत सरकार से 19 सूत्री मांग को रखा है जिससे किसान मजदूर में अमन चैन स्थापित किया जा सके।
मदनपुर(औरंगाबाद)भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मा0)लोकल कमेटी मदनपुर की ओर से राष्ट्रव्यापी फैसले के आलोक में रैली निकाल केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।यह विरोध प्रदर्शन बैनर तले मदनपुर खेल के मैदान से शुरू किया गया जो धर्मशाला चौक होते हुए दुर्गा चौक,मदनपुर बाजार,राष्ट्रीय राजमार्ग टू होते मदनपुर प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय पहुंची जहां पर झंडा व बैनर तले देश के बिगड़ती अर्थव्यवस्था बेरोजगारी निजी करण आरक्षण के साथ छेड़छाड़ महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध भ्रष्टाचार संविधान के साथ छेड़छाड़ सहित अन्य मुद्दों पर को लेकर सरकार के तानाशाही रवैया एवं कोरोनाकाल में मजदूरों व किसानों की दुर्दशा सहित स्थानीय सवालों को लेकर प्रदर्शन किया गया और सरकार से 19 सुत्रि मांग रखी गई तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के हाथों ज्ञापन सौपी गई।वही प्रदर्शन की नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिला सचिव महेंद्र यादव व राज्य कमेटी सदस्य वीरेंद्र प्रसाद की इस दौरान जिला सचिव ने बताया कि आज केन्द्र सरकार की मनमानी रवैया के करण देश की हर क्षेत्र में देश वाशियों की स्थिति चिंता जनक हो गई है जिसको लेकर हमारी पार्टी राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के माध्यम से भारत सरकार से 19 सूत्री मांग को रखा है जिससे किसान मजदूर में अमन चैन स्थापित किया जा सके।